- सीटीईटी के 15वें संस्करण के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी समाप्त।
- उम्मीदवार ctet.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- यहां जानें शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी डिटेल।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पहली से आठवीं कक्षा में शिक्षक की नियुक्ति के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 के 15वें संस्करण के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त करेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2021 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हम उम्मीदवारों के लिए इस पूरी विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं। यहां जानें सभी डिटेल।
CTET 2021 Eligibility Criteria:
शिक्षक (कक्षा I-V के लिए प्राथमिक चरण):
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन।
या
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)
या
- 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
शिक्षक कक्षा (VI-VIII के लिए प्राथमिक चरण):
- ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
- 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या
- 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
- 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
या
- 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)
इन 20 भाषाओं में होगी परीक्षा
इंग्लिश, हिन्दी, असमी, बंगाली, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलूगु, तिब्बती और उर्दू सहित 20 भाषाओं में परीक्षा होगी।
CTET 2021 Application Fees And How To Apply
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी उम्मीदवारोंको एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
- स्टेप 1 - CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- स्टेप 2 - यहां आप Apply For CTET December के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 - ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।
- स्टेप 4- स्कैन फोटो और स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करें।
- स्टेप 5 - ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से फीस का भुगतान करें।
- स्टेप 6- कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल लें।
आपको बता दें, दिसंबर 2021 का पहले सप्ताह से परीक्षा तिथि - 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक है। रिजल्ट की घोषणा 15 फरवरी, 2022 को होगी। चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।