- आज जारी हो सकता है सीयूईटी 2022 के लिए प्रवेश पत्र।
- देशभर के 554 शहरों और विदेश के 13 शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा।
- इस लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकेंगे अपना प्रवेश पत्र।
CUET 2022 Admit Card at cuet.samarth.ac.in: कॉमन एंट्रेंस युनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी 2022) के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए राहतभरी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज यानी 11 जुलाई 2022 को सीयूईटी यूजी 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर सकता है, क्योंकि परीक्षाएं 15 जुलाई 2022 से शुरू होने की उम्मीद है। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को जानकारी दी थी कि, सीयूईटी यूजी 2022 का आयोजन 15, 16, 19 व 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8, और 10 अगस्त 2022 को किया जाएगा। परीक्षा देशभर के 554 शहरों और विदेश के 13 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 9 लाख 50 हजार 804 छात्रों ने आवेदन किया है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले आंकड़ो को देखें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET UG परीक्षा के लिए 5 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर देता है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि, आज शाम तक प्रवेश पत्र जारी हो सकता है। साथ ही परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। परीक्षा शेड्यूल में विषयवार परीक्षा की तारीख और समय स्पष्ट रूप से अंकित होगी, इसके अनुसार छात्र चुने गए विषयों की परिक्षा में शामिल हो सकेंगे। ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलो कर सकते हैं।
CUET 2022 Admit, ऐसे करें डाउनलोड
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर CUET UG Admit card 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक कलर छायाप्रति निकाल लें।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। तथा परीक्षा के लिए जाते समय प्रवेश पत्र के साथ अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें। ध्यान रहे यदि आपके प्रवेश पत्र से आपका चेहरा नहीं मिलता है तो परीक्षा हॉल में नहीं बैठने दिया जाएगा।
आज ही जारी होंगे नीट यूजी एडमिट कार्ड, आया बड़ा फैसला
नहीं स्थगित होगी परीक्षा
बता दें 17 जुलाई 2022 को सीयूईटी का आयोजन नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस दिन नीट यूजी 2022 की परीक्षा है। इसके अलावा 21 जुलाई से 3 अगस्त तक भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि इस दौरान जेईई मेन 2022 की परीक्षा है। छात्र लगातार सीयूईटी यूजी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर एनटीए ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। इससे साफ होता है कि परीक्षा निर्धारित समयानुसार ही होगी।