- दिल्ली यूनिवर्सिटी आज यानि 9 अक्टूबर को दूसरी कटऑफ जारी कर रहा है।
- डीयू की तीसरी कट ऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी होगी।
- कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए du.ac.in पर जाना होगा।
DU 2nd Cut off List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज यानि 9 अक्टूबर को दूसरी कटऑफ जारी कर रहा है। डीयू प्रशासन की ओर से ये बात पहले ही साफ कर दी गई थी कि दूसरी कट ऑफ 09 अक्टूबर, 2021 को जारी होगी। यूनिवर्सिटी तीनों स्ट्रीम विज्ञान, वाणिज्य और आर्ट्स के लिए अपनी कट ऑफ सूची जारी करेगा। लिस्ट देखने के लिए du.ac.in पर जाना होगा। दूसरी सूची के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया 11 अक्टूबर, 2021 से शुरू होकर 13 अक्टूबर, 2021 तक पूरी की जाएगी।
ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं सेकेंड कटऑफ के तहत प्रवेश लेना चाहते हैं, वे 13 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक दाखिला ले सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज डीयू की दूसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की मंजूरी 14 अक्टूबर तक पूरी कर लेंगे और उम्मीदवारों द्वारा आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2021 है। डीयू ने पहली कट ऑफ 1 अक्टूबर, 2021 को जारी की थी। डीयू की तीसरी कट ऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी होगी। इस लिस्ट से प्रवेश प्रक्रिया 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और अभ्यर्थी 21 अक्टूबर रात 11.59 तक दाखिला ले सकेंगे। अंतिम
दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रों को प्रवेश देने के लिए संपर्क रहित (कॉन्टेक्टलेस) प्रवेश प्रक्रिया का पालन करेगा। DU admission के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के रूप में, कट-ऑफ को पूरा करने वाले छात्र कॉलेजों में जाए बिना कॉलेज या विभाग की वेबसाइटों पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
डीयू ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आवेदकों द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और जांच के बाद डीयू के संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश को मंजूरी देगा। दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।