- गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया
- आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड
- दो पालियों में होगी परीक्षा
GATE Exam admit card 2022: IIT खड़गपुर इंजीनियरिंग की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानि GATE परीक्षा 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2022 को जारी किए जाएंगे। ये आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।
गेट परीक्षा 5 से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। कोरोना महामारी के चलते एग्जाम में किसी तरह की बाधा न आए साथ ही परीक्षार्थियों एवं स्टाफ सुरक्षित रहें इसके लिए कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। इसके लिए 4 फरवरी और 11 फरवरी को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक के बीच एग्जाम सेंटर्स में सैनेटाइजेशन और अन्य गतिविधियों जैसे डिस्प्ले पोस्टर, साइनबोर्ड, बैठने की व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया
गेट की आधिकारिक वेबसाइट https://gate.iitkgp.ac.in/ पर जाएं।
अपना नामांकन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
अब गेट लॉगिन पर क्लिक करें और गेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
गेट एडमिट कार्ड 2022 पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जाएगा।
एडमिट कार्ड को सेव करें और परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Read Also: RRB CBT 2 admit card
दो पालियों में होंगे एग्जाम
गेट की परीक्षा प्रत्येक दिन, दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरे बैच की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। सूचना के अनुसार, परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 कोआयोजित की जाएगी। यह पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा।
दो नए विषयों को किया गया शामिल
इस वर्ष दो नए विषय शामिल किए गए हैं। जिनमें पहला जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग है और दूसरा नेवल आर्किटेक्चर व मरीन इंजीनियरिंग है। इन विषयों के जुडने से कुल विषय की संख्या 29 हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitkgp.ac.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।