- लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को होगा शारीरिक परीक्षण टेस्ट
- फाइनल सेलेक्शन पर हरियाणा, पंचकूला में मिलेगी तैनाती
- 7 हजार से ज्यादा पदों के लिए की जा रही है भर्ती
HSSC Constable Result 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुरुष उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर में आयोजित किए गए एचएसएससी कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी। आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार अब ग्राउंड ड्यूटी में पुरुष कांस्टेबल के पद के लिए होने वाली शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। अंतिम दौर में चयनित उम्मीदवारों को पुलिस विभाग, हरियाणा, पंचकूला में तैनात किया जाएगा। उम्मीदवारों को एचएसएससी कांस्टेबल परिणाम 2021 की जांच करने और मेरिट सूची डाउनलोड करने के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
ऐसे देखें रिजल्ट
- उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर उपलब्ध 'एचएसएससी पुरुष कांस्टेबल परीक्षा 2021 परिणाम' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और सूची में अपना रोल नंबर देखें।
- भविष्य के किसी भी संदर्भ के लिए मेरिट सूची का प्रिंटआउट लें।
इन पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती अभियान हरियाणा पुलिस विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। इसके तहत कुल 7298 ग्रुप सी कांस्टेबल पदों पर भर्तियां होंगी। स्क्रीनिंग टेस्ट 17 से 28 दिसंबर, 2021 तक आयोजित होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 14 दिसंबर, 2021 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।