- सिविल सर्विस की परीक्षा में हिमाद्री कौशिक ने 97 रैंक हासिल की है।
- हिमाद्री ने बताया कि इस परीक्षा में इंटरव्यू की तैयारी किस तरह करनी चाहिए।
- हिमाद्री साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
IAS Success stroy: सिविल सर्विस की परीक्षा में हर साल कई कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। लेकिन सफलता गिने-चुने लोगों को मिलती हैं। कैंडिडेट्स के मुताबिक तीन चरण में होने वाले इस परीक्षा के लिए अलग अलग स्ट्रेटजी बनाए। स्ट्रेटजी के तहत मेन्स और प्रीलिम्स की तैयारी एक साथ ही करें। वहीं कैंडिडेट्स अगर यूपीएससी द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें तो प्रीलिम्स और मेन्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं। लेकिन इंटरव्यू के लिए खास कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए।
हिमाद्री कौशिक ने साल 2018 में सिविल सर्विस की परीक्षा में 97 रैंक हासिल की थी। उन्होंने बताया कि यूपीएससी के इंटरव्यू के लिए सॉफ्ट स्किल पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। हिमाद्री ने दो बार सीएसई के इंटरव्यू का सामना किया है, जिसमें उन्होंने दोनों बार अच्छे नंबर स्कोर किए हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में इंटरव्यू की तैयारी कैसे करना चाहिए। हिमाद्री के मुताबिक लोग ज्यादातर इंटरव्यू इस विचार से जाते हैं कि लक ने साथ दिया तो निकाल लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है इटरव्यू के लिए भी तैयारी उतनी ही होनी चाहिए जितना बाकी चरणों के लिए करते हैं।
इंटरव्यू में खाली दिमाग के साथ जाए। क्योंकि आपको नहीं पता कि परीक्षक आपसे क्या सवाल कर सकता है। यहां कोई सवाल जवाब नहीं बल्कि आपके जवाब से ही सवाल किए जा सकते हैं। हिमाद्री के मुताबिक इंटरव्यू में परीक्षक ये नहीं देखता कि आपको क्या आता है या क्या नहीं। वो आपकी क्षमता को देखते हैं कि अगर आप पर किसी तरह का प्रेशर है तो उससे बाहर निकलने की क्षमता आप में कितनी है। हिमाद्री ने बताया कि जब भी परीक्षक आपसे सवाल करें उसे सुने और उसका सही जवाब दें।
- कैंडिडेट्स इंटरव्यू के दौरान एनालिटिकल स्किल्स पर करें काम।
- हाजिर जवाबी की जगह सोच समझकर दें रिस्पांस करें।
- इंटरव्यू से पहले एक्सरसाइज करें जिससे आप खुद को अच्छा फील करा सकें।
- इंटरव्यू के दौरान अपने समय के साथ-साथ परीक्षक के भी समय को महत्व दें।
- कॉन्फिडेंस के अलावा ईमानदारी से जवाब दें ।
- जो पूछा जाए उसका उतना ही जवाब दें, इंटरव्यू के दौरान बात घुमाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें।
- इंटरव्यू के दौरान खुद में धैर्य बनाए रखें, घबराने के बजाए आराम से सवालों का जवाब दें।