- आईबीपीएस पीओ XI परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
- इस भर्ती अभियान के जरिये 4135 पदों को भरा जाएगा।
- उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।
IBPS PO Prelims Result 2021: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने CRP PO/MTs-XI के तहत Probationary Officer/Management Trainee के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आईबीपीएस पीओ रिजल्ट लिंक (IBPS PO Result Link) आज देर शाम तक सक्रिय हो जाएगा। फिलहाल के लिए आपको यहां डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है, जो कि शाम तक में एक्टिव हो जाएगा। उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।
IBPS PO Prelims Cut-Off 2021: Check here
Banking Personnel Selection IBPS PO Result Link, under CRP PO/MTs-XI - आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2021 कैसे डाउनलोड करें?
आईबीपीएस परिणाम डाउनलोड करने के लिए, आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-
- ibps official website ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर, click here to view your result for IBPS PO Prelims Result नाम के लिंक पर क्लिक करें, संभवत: यह लिंक चलता हुआ दिखाई देगा।
- अब एक नई विंडो खुल जाएगी, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
- 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें
- आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि | 20/10/2021 |
भुगतान परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि | 10/11/2021 |
प्री परीक्षा ट्रेनिंग | नवंबर/दिसंबर 2021 |
प्री परीक्षा तिथि | 04-11 दिसंबर 2021 |
प्री परीक्षा प्रवेश पत्र | 20/11/2021 |
प्री परीक्षा परिणाम | 05/01/2022 |
मुख्य परीक्षा तिथि | जनवरी 2022 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10/11/2021 |
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 04 दिसंबर और 11 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी। जो लोग परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब इस लिंक की मदद से रिजल्ट कर सकेंगे।