लाइव टीवी

School and Colleges Closed: कोविड की वजह से इन राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद, पूरी लिस्ट

Updated Jan 05, 2022 | 16:04 IST

School and Colleges Closed in UP, Bihar, Rajasthan, Delhi, Haryana, Maharashtra: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग अलग राज्य सरकारों ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। यहां पर हम उन राज्यों की सूची पेश कर रहे हैं, जहां स्कूल अलग अलग तारीख तक बंद हैं।

Loading ...
School and Colleges Closed: कोविड की वजह से स्कूल बंद, क्या आपके राज्य भी है शामिल, पूरी लिस्ट
मुख्य बातें
  • कोविड और ठंड की वजह से अलग अलग राज्यों में स्कूल बंद
  • यूपी में 14 जनवरी तक स्कूल बंद, महाराष्ट्र में स्कूल 31 जनवरी तक बंद
  • राजस्थान में 9 जनवरी, बिहार में 8 जनवरी तक स्कूल बंद

School and Colleges Closed in UP, Bihar, Rajasthan, Delhi, Haryana: ओमिक्रॉन वैरिएंट के रूप में कोरोना का वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। ऐहतियात के तौर पर अलग अलग राज्यों की सरकारों ने कई कदमों का ऐलान किया है। एक तरफ जहां नाइट कर्फ्यू को अमल में लाया गया है तो दूसरी तरफ स्कूलों को भी बंद करने का फैसला किया गया है। दिल्ली, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बाद स्कूलों को बंद किया गया है तो दूसरी तरफ कई और राज्य हैं जहां स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 

यहां हम उन राज्यों के बारे में बताएंगे जहां की सरकारों ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। 
दिल्ली 
राजधानी दिल्ली में अगले आदेश तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में एक से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद किया गया है। बात मुंबई की करें तो यहां पर 1 से लेकर 9वीं तक स्कूल बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
हरियाणा
हरियाणा में 12 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, हालांकि इस समय हरियाणा में शीतकालीन अवकाश भी घोषित किया जाता है।
उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया है हालांकि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक पहले से ही शीतकालीन अवकाश घोषित था।
बिहार
कोविड और ठंड की वजह से बिहार में आठ जनवरी तक स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया है।
पश्चिम बंगाल
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों और कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधि अगले आदेश तक बंद रहेगी, हालांकि 50 फीसद कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक कार्य किए जाएंगे।
राजस्थान
राजस्थान में 9 जनवरी तक क्लास 1 से 8 तक स्कूलों को बंद किया गया है।