- 30 जनवरी 2022 को आयोजित हुई थी परीक्षा
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं परिणाम
- चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू में हो सकेंगे शामिल
IBPS SO Mains result 2021: बैंकिंग कार्मिक संस्थान (आईबीपीएस) ने एसओ मेन्स 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड किया जा सकता है। जो उम्मीदवार आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी, एसओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि का उपयोग करके आईबीपीएस वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया था।
आईबीपीएस ने विधि अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। आईबीपीएस इस भर्ती अभियान के जरिए 1500 से अधिक रिक्तियों पर नियुक्ति करेगा।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- आईबीपीएस एसओ मेन्स 2021 परिणाम डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "सीआरपी एसपीएल-XI के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के अपने परिणाम की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें।"
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। अब अपना लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या या रोल नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- आपका आईबीपीएस एसओ मेन्स रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।
इंटरव्यू में शामिल होंगे चयनित उम्मीदवार
आईबीपीएस एसओ मेन्स 2021 परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अगले राउंड यानि इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे। उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन प्रक्रियाएं हैं, इनमें आईबीपीएस प्रीलिम्स राउंड, मेन्स राउंड और इंटरव्यू राउंड शामिल है।