- जल्द जारी करने वाला है जेईई मेंस सेशन 1 के लिए एडमिट कार्ड
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है जेईई की परीक्षा।
- जेईई मेन 2022 के पहले सत्र का आयोजन 20 जून से 29 जून 2022 तक किया जाएगा।
JEE Main Session 1 Admit Card 2022: National Testing Agency (NTA) Joint Entrance Examination (JEE) Main 2022 Session 1 Admit Card जल्द ही जारी होने वाला है। एक बार जारी होने के बाद छात्र संबंधित वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2022 थी।
बता दें जेईई नेशनल टेस्टिंग द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी परीक्षा है, इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को इंजीनियरिंग और संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में प्रवेश के लिए कॉलेज आवंटित किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 के पहले सत्र का आयोजन 20 से 29 जून 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा के दौरान साथ में हॉल टिकट होना जरूरी है। नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Main Examination 2022 Session 1 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- संंबंधित वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर JEE Main Examination 2022 Session 1 Admit Card लिंक पर क्लिक करें। (अभी लिंक एक्टिव नहीं है)
- यहां अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे अच्छे से चेक कर लें, क्योंकि किसी भी प्रकार की श्रुटि पाए जाने पर छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही ध्यान रहे एडमिट कार्ड के साथ एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी हो सकता है, इसमें आपको अपनी स्वास्थ्य स्थिति और यात्रा का विवरण देना होगा।
जेईई (मेन) - 2022 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
Read More - आधिकारिक सूचना, 29 अप्रैल को जारी हो जाएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट