- मुख्य परीक्षा के लिए होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- जल्द ही आयोग की ओर से आवेदन फॉर्म का लिंक किया जाएगा जारी
- परीक्षा कार्यक्रम की दी गई है जानकारी
JPSC CCS mains exam schedule released: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। JPSC ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है। इसके मुताबिक जेपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू होगी। आवेदन फॉम आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।
जेपीएससी मेन्स परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसी में आवेदन फॉर्म के लिंक भी पोस्ट किए जाएंगे, जिससे आवेदक आसानी से आवेदन कर सकेंगे। संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी। जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम 2 नवंबर, 2021 को जारी किया गया था। परीक्षा 19 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
चरण 1: जेपीएससी की वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा।
चरण 2: जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: जेपीएससी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
Step 4L दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें और सबमिट करें। भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
जेपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स 2021 (जेपीएससी प्रीलिम्स) में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301636 या 9431301419 पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।