- यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।
- कुल 3,37,915 लोगों ने कराया था पंजीकरण, updeled.gov.in से देख सकेंगे परिणाम
- इस भर्ती के जरिये सहायक अध्यापकों के 1500 और प्रधानाध्यापकों के 390 पद भरे जाएंगे
UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: यूपी एडेड टीचर रिजल्ट 2021 (UP Aided teacher result 2021) जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार UP Aided teacher result आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे, हालांकि नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जहां से रिजल्ट देखा जा सकता है।
ऐसे आवेदक जिन्होंने 17 अक्टूबर 2021 को UP Aided Junior High School Principal, Assistant Teacher Exam दिया है, वे अब इन आसान स्टेप्स से यूपी एडेड जूनियर हाई स्कूल टीचर रिजल्ट 2021 देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। रिजल्ट्स देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट्स (UP Aided teacher result 202)
- उम्मीदवार updeled.gov.in पर जाएं।
- यहां UP JUNIOR AIDED SELECTION EXAM (UPJASE) नाम के सेक्शन में जाएं
- अब UP JUNIOR AIDED SELECTION EXAM नाम के विकल्प पर क्लिक करें
- नया पेज खुलेगा, यहां क्रेडिंशियल डालें और सबमिट कर दें।
यह रहा डायरेक्ट लिंक Direct link to check UP JASE result 2021
यूपी एडेड टीचर रिजल्ट अपडेट्स
इस संबंध में कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज ने आंसर की जारी की थी, जबकि फाइनल आंसर की 22 अक्टूबर को जारी हुई थी। उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक ऑब्जेशन कर सकते थे।
UP Junior Aided Selection Exam-2021 के तहत बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। छात्र यूपी एडेड जूनियर हाई स्कूल टीचर रिजल्ट 2021 को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से चेक कर सकते हैं। UP JASE रिजल्ट Pdf फॉर्म में है। पीडीएफ में नाम, रोल नंबर और योग्य उम्मीदवारों के अंक जैसे विवरण हैं।