- केरल के एसएसएलसी परिणाम 2022 (Kerala SSLC Results 2022) जारी हो गए हैं।
- केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 वेबसाइट के साथ साथ SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।
- सभी छात्र केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-keralaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Kerala SSLC Results 2022 Released: केरल परीक्षा भवन ने आज 15 जून 2022 को केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 घोषित कर दिए हैं। केरल एसएसएलसी के सभी छात्र केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - keralaresults.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में सभी छात्रों को रिजल्ट चेक करने के आसान तरीकों के बारे में बताया गया है।
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
केरल एसएसएलसी के सभी छात्र निम्नलिखित वेबसाइट पर अपनारिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- keralaresults.nic.in
- pareekshabhavan.kerala.gov.in
- indiaresults.com।
केरल एससएलसी रिजल्ट डायरेक्ट लिंक: Kerala SSLC results 2022 direct link here
How to Check Kerala SSLC Results 2022:
केरल एसएसएलसी का रिजल्ट चेक करने के लिए सभी छात्र निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Kerala SSLC Results 2022’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक क्रेडियंशल्स जैसे रोलनंबर आदि डाले और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
How to Check Kerala SSLC Results 2022 Through SMS
भारी ट्रेफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है ऐसी स्थिति में केरल SSLC परिणाम एसएमएस पर चेक कर सकते हैं। एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल के एसएमएस एप्लीकेशन पर, KERALA 10 टाइप करें और एक स्पेस के बाद अपना पंजीकरण या रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर टेक्स्ट भेजें। इसके बाद आपको केरल एसएसएलसी परिणाम स्कोरकार्ड 2022 आपके फोन पर दिखाई देगा।