- 18 परीक्षार्थी हुए थे एमपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल
- रोल नंबर समेत अन्य जरूरी क्रेडेंशियल से कर सकते हैं लॉगिन
- फरवरी से मार्च के बीच आयोजित हुई थीं परीक्षाएं
MP Board 10th 12th Results 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से जारी होने वाले कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम का लाखों परीक्षार्थियों को इंतजार है। जल्द ही उनकी ये प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। बताया जाता है कि बोर्ड की ओर से नतीजे अप्रैल के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। चूंकि मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, अब परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।
MP Board 10th 12th Result 2022 Soon: Check LIVE UPDATE HERE
एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमपी बोर्ड कंट्रोलर का कहना है कि 10वीं, 12वीं के नतीजे अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड इसकी तैयारी में लगा हुआ है। बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच किया गया था, जिसमें लगभग 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम
- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाएं।
- अब अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करें।
- एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
इस तरह से मिलेंगे मार्क्स
एमपी बोर्ड की नई मार्किंग स्कीम के तहत हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में सैद्धांतिक विषयों के लिए 80 अंक और शेष 20 अंक व्यावहारिक और प्रैक्टिकल कार्यों के लिए दिए जाएंगे। वहीं प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए कक्षा 12 में थ्योरी के लिए 70 अंक और 30 अंक प्रैक्टिकल में दिए जाएंगे।