- एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए अनुमानित कट-ऑफ चेक करें
- 11 से 21 अप्रेल के बीच आयोजित की जा रही है सीजीएल टियर 1
- यहां देखें इस परीक्षा के माध्यम से किन पदों पर मिलता है मौका
SSC CGL Tier 1 Cut-off 2022: Staff Selection Commission Combined Graduate Level Tier-1 2021 परीक्षा का आयोजन 11 से 21 अप्रेल के बीच किया जा रहा है। संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा के माध्यम से समूह "बी" और ग्रुप "सी" के पद - इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट / जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर आदि की भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवार अभी से इंटरनेट पर अपेक्षित कट-ऑफ के बारे में सर्च कर रहे हैं। उम्मीदवारों की इस उत्सुकता को देखते हुए कट-ऑफ की अनुमानित जानकारी यहां साझा की जा रही है। बता दें, कट-ऑफ अंक वह न्यूनतम अंक हैं जो एक उम्मीदवार के लिए किसी भी परीक्षा के अगले चरण तक पहुंचने के लिए जरूरी होता है।
प्रश्नों की कठिनाई के स्तर के आधार पर, हमने एसएससी सीजीएल टियर- I परीक्षा के कट-ऑफ मार्क्स का अनुमान लगाया है। बता दें, कट-ऑफ अंक कई फैक्टर पर आधारित होते हैं, जैसे
- परीक्षार्थियों की संख्या
- परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर
- वर्ग के अनुसार इत्यादि
Expected Cut-Off for SSC CGL Tier-1 2022 Exam
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी / कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी जैसे पदों को छोड़कर बाकी पदों के लिए कट-ऑफ
सामान्य के लिए 140 से 150
ईडब्ल्यूएस के लिए 140 से 145
ओबीसी 135 से 140
एससी 115 से 120
एसटी 105 से 110
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी पद के लिए अनुमानित कट-ऑफ
सामान्य के लिए 168 से 178
ईडब्ल्यूएस के लिए 168 से 173
ओबीसी के लिए 163 से 168
एससी 153 से 158
एसटी 148 से 153
गणित, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन, जनरल इंटेलीजेंस व जनरल अवेयरनेस सेक्शन के लिए आसान से मध्यम स्तर के सवाल पूछे गए थे। इस परीक्षा के लिए निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, जिसके तहत 0.5 अंक काटे जाएंगे। अंतिम मेरिट सूची जब तैयार की जाएगी, उस दौरान टियर- I परीक्षा के अंकों पर विचार किया जाएगा।