- MPSOS की वेबसाइट से कर सकते हैं आवेदन
- 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून 2022 तक होगी
- 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा 20 जून 2022 को होगी
MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड की ओर से 29 अप्रैल 2022 को कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम घोषित किए गए। दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए गए। इसका ऐलान शिक्षा मंत्री ने किया। इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में करीब 59.54% प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। हालांकि कई परीक्षार्थी ऐसे भी रहें जिन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसे असफल छात्रों को बोर्ड एक और मौका देगा। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए 'रुक जाना नहीं योजना' RJNY 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में फेल हुए परीक्षार्थी दोबारा एग्जाम दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए MPSOS की वेबसाइट - mpsos.nic.in पर विजिट करें।
यह योजना उन बच्चों के लिए शुरू की गई है जो एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 को पास करने में असमर्थ थे। एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट में 72.72% छात्र पास हुए हैं। अधिसूचना के अनुसार कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा यानि कंपार्टमेंट एग्जाम 21 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं 12वीं कक्षा के लिए ये परीक्षा 20 जून 2022 को आयोजित होगी ।
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट - mpsos.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, 'रुक जाना नहीं योजना' के लिंक पर क्लिक करें।
एक नई विंडो खुल जाएगी। 'सर्विसेज' शीर्षक वाले विकल्प पर क्लिक करें।
नए पेज पर, रुक जाना नहीं योजना 2022 परीक्षा आवेदन पत्र' के लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें। भविष्य के संदर्भ के लिए पेज को सबमिट करें और सेव करें।
RJNY 2022 के लिए इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों के पास 15 मई, 2022 तक का समय है।
जानिए कौन कर सकता है आवेदन
इस योजना के तहत वे परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं जो हाईस्कूल यानि 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हो। जबकि इंटरमीडिएट यानि 12वीं में केवल एक विषय में फेल हो। एडमिट कार्ड 5 जून से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
जानिए कितने परीक्षार्थी हुए पास
एमपीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल, लड़कियों ने बेहतर उत्तीर्ण प्रतिशत वाले लड़कों का प्रदर्शन किया। कक्षा 12 के लिए, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.72 प्रतिशत था, जबकि कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 59.54 रहा।