- चार राउंड में होगी काउंसलिंग
- अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए अधिक मौके मिलेंगे
- सुप्रीम कोर्ट में याचिका को लेकर सुनवाई 6 जनवरी 2022 को होनी है
Neet PG Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर हो रही देरी से लाखों छात्र नाखुश थे। वे लगातार इसे जल्दी कराए जाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। नए साल की शुरुआत के साथ उन्हें राहत भरी खबर मिली है। दरअसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से आश्वासन प्राप्त हुआ है कि नीट पीजी काउंसलिंग 6 जनवरी 2022 से पहले ही शुरू कर दी जाएगी।
इस आश्वासन के बाद से ही फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने अपनी हड़ताल को वापस ले लिया है। दरअसल, नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फोर्डा की हड़ताल चल रही थी। मगर अब रेजिडेंट डॉक्टर्स अपने काम पर लौट गए हैं।
काउंसलिंग प्रक्रिया
नीट यूजी और पीजी की अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) की सीटों पर काउंसलिंग के लिए कुल 4 राउंड होंगे। जिनमें एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे शामिल है। इससे पहले एमसीसी द्वारा काउंसलिंग के लिए केवल दो राउंड का ही आयोजन किया जाता था। मगर अब काउंसलिंग के लिए 4 राउंड का आयोजन होने से उम्मीदवारों को अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए अधिक मौके मिलेंगे।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
- नीट 2021 एडमिट कार्ड
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी
- नीट की मार्कशीट
- नागरिकता प्रमाणपत्र
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट एचएससी
- आयु प्रमाणपत्र के लिए कक्षा 10वीं की मार्कशीट एसएससी
- आधार कार्ड
Read also: UPSC Civil Services Mains 2020
सुनवाई के चलते अटका था मामला
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने पहले अपने बयान में बताया था कि नीट काउंसलिंग की अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर 27 फीसदी ओबीसी और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण के खिलाफ याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है। इस याचिका पर सुनवाई 6 जनवरी 2022 को होनी है। इसके बाद ही नीट काउंसलिंग की शुरुआत हो सकेगी। न्यायिक प्रक्रिया के चलते इसमें हो रही देरी एवं मामलों से अभ्यर्थी काफी परेशान थे।