- नीट यूजी 2022 काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी।
- नीट यूजी परीक्षा में सफल उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल होंगे।
- NEET UG परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई की गई थी।
NEET UG 2022 Counselling Schedule: NEET UG 2022 रिजल्ट जारी होने के साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी अब जल्द ही जारी किया जा सकता है। एक बार शेड्यूल जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा। अभी तक, काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब आगे की प्रक्रिया के लिए NEET काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी और स्टेट काउंसलिंग संस्थान, नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करने वाली संस्था हैं।
How to Apply for NEET UG Counselling 2022
- योग्य उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग इन करें।
- होमपेज पर, 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' टैब को देखें और क्लिक करें।
- दूसरे पेज पर ‘नीट यूजी 2022 काउंसलिंग’ लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवारों को आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
- अगले चरण में, उम्मीदवारों को नीट 2022 काउंसलिंग चॉइस फिलिंग प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
Read More- जारी होने वाला है रीट परीक्षा 2022 का परिणाम, reetbser2022.in पर रखें कड़ी नजर
NEET UG 2022: काउंसलिंग के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
- नीट एडमिट कार्ड
- नीट रैंक कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- कक्षा 10, 12 की मार्कशीट
- पते का सबूत
- चरित्र (character) प्रमाण पत्र
- प्रवास (Migration) प्रमाणपत्र
- चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
Read More- जानें किस समय जारी होगा CUET यूजी रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक
उम्मीदवारों को बता दें कि इस साल 18.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने NEET परीक्षा 2022 के लिए अपना पंजीकरण कराया था। जिसके बाद परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। जिसके बाद अब परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नीट यूजी काउंसलिंग से जुड़ी किसी भी प्रकार की अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत और आधिकारिक वेबसाइट पर कड़ी नजर बनाए रखें।