- नीट यूजी काउंसलिंग 25 सितंबर से हो सकती है शुरू
- mcc.nic.in पर जारी होगा पूरा शेड्यूल
- 17 जुलाई को हुई थी परीक्षा
NEET UG Counselling 2022 Date: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग की तारीख घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीट यूजी काउंसलिंग 25 सितंबर से शुरू की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा।
नीट यूजी काउंसलिंग का लिंक एक्टिवेट होने के बाद अभ्यर्थियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर कॉलेज और कोर्स का चयन करना होगा। फिर उन्हें नीट स्कोर के आधार पर कॉलेज अलॉट किया जाएगा। नीट यूजी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ऑल इंडिया कोटा और स्टेट काउंसलिंग की सीटों पर दाखिला पा सकेंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ऑल इंडिया कोटा की 15% सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है। जबकि, अन्य 85% सीटों के लिए राज्य की तरफ से काउंसलिंग आयोजित की जाती हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी नीट एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं मार्कशीट, चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
How to apply for NEET UG Counselling 2022
स्टेप 1: सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर नीट यूजी काउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 4: इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और आवेदन के लिए सभी जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4: फिर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें, रजिस्ट्रेशन फीस भरें और नीट काउंसलिंग की च्वाइस को फिल करें।
स्टेप 5: अब फॉर्म को सबमिट कर दें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में हुई थी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की 7 सितंबर 2022 को घोषित किया गया। इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।