- यूपी के 8 शिक्षण संस्थानों ने NIRF रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाई है
- आईआईटी-कानपुर और BHU को छठा और 10वां स्थान हासिल हुआ है
- NIRF रैंकिंग की सूची केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की
लखनऊ : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की साल 2020 की रैंकिंग की सूची में यूपी के आठ उच्च शैक्षणिक संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है। आईआईटी-कानपुर और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को ओवरऑल श्रेणी में देशभर के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में क्रमश: छठा और 10वां स्थान हासिल हुआ है।
यूपी के 8 संस्थान शीर्ष 100 में शामिल
एमएचआरडी ने गुरुवार को एनआईआरएफ रैंकिंग की सूची जारी की थी, जिसमें आईआईटी कानपुर और बीएचयू के अतिरिक्त आईआईटी बीएचयू, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (लखनऊ), एमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा), शिव नादर यूनिवर्सिटी (दादरी) और मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- MNNIT (प्रयागराज) ने जगह बनाई है।
यहां देखें ओवरऑल श्रेणी में देश के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल यूपी के 8 शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग और उन्हें मिले मार्क्स :
शिक्षण संस्थानों के नाम | रैंक | मार्क्स |
आईआईटी कानपुर | 6 | 74.99 |
बीएचयू | 10 | 62.03 |
आईआईटी बीएचयू | 26 | 54.82 |
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी | 31 | 52.54 |
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ | 50 | 48.91 |
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा | 63 | 46.88 |
शिव नादर यूनिवर्सिटी, दादरी | 83 | 44.47 |
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रयागराज | 93 | 42.87 |
एनआईआरएफ की रैंकिंग में यूपी की दो प्राइवेट यूनिवर्सिटीज- एमिटी यूनिवर्सिटी और शिव नादर यूनिवर्सिटी को जगह मिली है, जबकि अन्य 6 शैक्षणिक संस्थान सरकार समर्थित हैं। इनमें से केवल केजीएमयू उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित है, जबकि अन्य केंद्रीय संस्थान हैं।
10 श्रेणियों में NIRF की रैंकिंग
एनआईआरएफ की रैंकिंग 10 श्रेणियों- ओवरऑल, यूनिवर्सिटीज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, डेंटल, आर्किटेक्चर, मेडिकल और कॉलेज में की गई। यूपी के विश्वविद्यालयों बीएचयू और एएमयू को कई श्रेणियों में जगह मिली।
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में यूपी के छह विश्वविद्यालयों को शीर्ष 100 में जगह मिली है, जिसमें बीएचयू को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। वहीं, इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू क्रमश: चौथे व 11वें स्थान पर है।