लाइव टीवी

PTET Counselling 2022: जारी हो गया पीटीईटी काउंसलिंग 2022 के लिए शेड्यूल, यहां से करें चेक

Updated Aug 04, 2022 | 16:16 IST

Rajasthan PTET Schedule 2022 Released: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल जारी होने का इंतजार करने रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इससे पहले 22 जुलाई 2022 को पीटीईटी परीक्षा 2022 के परिणाम भी जारी किए जा चुके हैं...

Loading ...
PTET काउंसलिंग 2022 के लिए जारी हुआ शेड्यूल
मुख्य बातें
  • PTET काउंसलिंग 2022 के लिए शेड्यूल हुआ जारी।
  • पीटीईटी 2022 परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित हुई थी।
  • फिलहाल दो वर्षीय बीएड सत्र के लिए शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

PTET Counselling 2022 Schedule: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा प्रक्रिया का संचालन कर रही जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए पीटीईटी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। वहीं जल्द ही दो वर्षीय बीएड सत्र के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। छात्र पीटीईटी की वेबसाइट ptetraj2022.com और ptetraj2022.org पर जाकर यह शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगी। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह डेडलाइन से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करले क्योंकि एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद किसी उम्मीदवार का एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी।

Read More- जानें कब जारी होने वाली है रीट परीक्षा की आंसर की व कैसे करें डाउनलोड

PTET Counselling 2022: यहां चेक करें काउंसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण डेट

शीर्षक  विवरण
काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  7 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक
कॉलेज च्वॉइस फिलिंग फॉर्म 7 अगस्त से 18 अगस्त 2022
पहली काउंसलिंग के बाद सीटों का आवंटन 22 अगस्त 2022
पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन फीस 23 अगस्त से 30 अगस्त 2022
काउंसलिंग के बाद कॉलेज में रिपोर्ट करने की डेट 24 अगस्त से 31 अगस्त 2022


छात्रों को सलाह दी जाती है कि शेड्यूल में किसी भी प्रकार की कन्फ्यूजन होने पर कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल अच्छे से चेक करें लें। 

Read More- updeled.gov.in पर जारी हुई UP D.El.Ed 2022 राज्य रैंक सूची

इन उम्मीदवारों ने किया परीक्षा में टॉप 

जेएनवीयू द्वारा आयोजित पीटीईटी 2022 का परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया गया था। जयपुर के अनुराग शर्मा ने बी.एड के दो साल के पाठ्यक्रम में टॉप किया था। वहीं 4 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स में सीकर के अकबर अली टॉपर रहे हैं। पीटीईटी की परीक्षा साल 2022 के लिए 3 जुलाई को आयोजित की गई थी। दो साल के कोर्स में अलवर के अंशु सिंह राजपूत दूसरे नंबर पर रहे। हनुमानगढ़ के धर्मप्रीत सिंह और अलवर के हितेश कुमार गजवानी तीसरे स्थान पर रहे। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड में चित्तौड़गढ़ के हर्षवर्धन सिंह चुंडावत दूसरे और जोधपुर की निरमा तीसरे स्थान पर रहीं।

बता दें कि जो छात्र बीएड कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें कुल 5000 रुपये काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे।