- रेलवे की ओर से सेंटर पर किया जा रहा विचार
- अभी आधिकारिक रूप से तारीख की नहीं हुई है घोषणा
- परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया ये कदम
Railway Group B Exam 2021: ग्रुप डी और आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के अलावा अब पूर्वोत्तर रेलवे ग्रुप बी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। ये एग्जाम रेलवे कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए होगा। यह व्यवस्था लागू करने वाला पूर्वोत्तर रेलवे देश का पहला जोन होगा। रेलकर्मियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा पांच विभागों के लिए होंगे। इन दिनों पूर्वोत्तर रेलवे परीक्षा के लिए ऑनलाइन सेंटर निर्धारित किए जाने की तैयारी में लगा हुआ है। अभी तक परीक्षा तिथि की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार विभागीय पदोन्नति के लिए परीक्षा अभी तक ऑफलाइन होती रही है, लेकिन इसमें पारदर्शिता को मेनटेन रखने के लिए व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसी के तहत ऑनलाइन परीक्षा कराने का निणर्य लिया गया है। परीक्षा में किसी तरह की गडबडी न हो इसके लिए परीक्षा कैमरे की निगरानी में होगी। रेलवे के अधिकारी नोडल रूम से मॉनिटरिंग करेंगे। परीक्षा का वीडियो भी रिकॉर्ड कराया जाएगा।
इन पदों पर होगी परीक्षा
- असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर (एओएम)
- असिस्टेंट इंजीनियर (एईएन)
- असिस्टेंट डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर (एडीएमई)
- असिस्टेंट हेल्थ ऑफिसर (एएचओ)
- पर्सनल असिस्टेंट (पीएस) वन
एमसीक्यू आधारित होंगे सवाल
ग्रुप बी के लिए होने वाले इस परीक्षा में सवाल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित होंगे। यह मूल्यांकन का एक ऐसा रूप है जिसमें उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा। उन्हें इसके लिए दिए गए संभावित उत्तरों की सूची में से सही विकल्प का चुनाव करना होगा।