- जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की कटऑफ लिस्ट।
- 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी परीक्षा।
- police.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं कैटेगिरी वाइज कटऑफ।
Rajasthan Police Constable Cut Off 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान पुलिस पदोन्नति बोर्ड ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर कटऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। पुलिस विभाग ने सभी 55 यूनिटों की कैटेगिरी वाइज कटऑफ लिस्ट जारी की है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार के पुलिस कांस्टेबल की 4 हजार 438 रिक्तियों को भरा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सीबीटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इस माह के अंत तक शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा।
इस बार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी, 14 मई को दूसरे स्लॉट की परीक्षा लीक होने के कारण 2 मई को आयोजित की गई थी। वहीं पेपर की समाप्ति के साथ प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 7 जुलाई तक का समय दिया गया था। सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो चुका है, अब अभ्यर्थियों को पीईटी व पीएसटी टेस्ट का इंतजार है। ध्यान रहे यहां पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ निकालना होगा, जबकि महिला अभ्यर्तियों को 30 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ निकालना होगा। इसमें क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को आगे की भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाएगा। नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आप कटऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
घोषित हुए सीयूईटी परीक्षा के परिणाम, cuet.samarth.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
Rajasthan Police Constable Cut Off 2022, यहां करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Constable Recruitment 2021 Category Wise Cut off List पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- कटऑफ लिस्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
- यहां अपनी यूनिट में कैटेगिरी वाइ कटऑफ चेक कर सकते हैं।
ध्यान रहे गर्भवती महिलाओं को पीईटी व पीएसटी टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि उन्हें निर्धारित समयानुसार परीक्षा केंद्र पर पहंचकर एप्लीकेशन उपलब्ध करवाना होगा। साथ ही शारीरिक पात्रता परीक्षा व फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों क अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। इसके अलावा अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाले संस्था के प्राधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ सर्टिफिकेट एवं निवास स्थान के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट लेकर पहुंचना अनिवार्य होगा।
CRPF, CISF व BSF समेत इन विभागों में बंपर भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन
स्किल टेस्ट अनिवार्य
बता दें कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट अनिवार्य होगा। पीईटी व पीएसटी टेस्ट के बाद स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। यहां पास होने के लिए सामान्य वर्ग (General Category), ओबीसी (OBC) व अन्य पिछड़ा वर्ग (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है। ट्राइबल क्षेत्र के एससी एसटी अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।