- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
- उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in से या नीचे डायरेक्टर लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- पटवारी परीक्षा 2021 - 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होगी।
RSMSSB Patwari Admit Card 2021: Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) ने आज यानी 14 अक्टूबर 2021 को rsmssb.rajasthan.gov.in पर पटवारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल timesnowhindi.com/education पर भी नजर बनाए रखें।
उम्मीदवार ध्यान दें कि, RSMSSB Patwari Recruitment 2021 लगातार दो दिनों यानी 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में (सुबह 08:30 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30) में आयोजित की जानी है। जिन उम्मीदवारों ने RSMSSB Patwari Vacancy 2021 पटवारी भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे rsmssb official website से परीक्षा तिथि और समय की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। उन्हें एक आईडी प्रूफ के साथ अपना ई-एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि, नवीनतम 2.5 x 2.5 रंगीन फोटो और एक नीला पेन।
download RSMSSB Patwari admit card 2021 - RSMSSB पटवारी एडमिट कार्ड 2021 ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- 'Admit Card' सेक्शन में जाएं और ''Download Admit Card of Direct Recruitment of Patwar - 2021'' पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार फिर पेज के दाएं तरफ देखें और 'Get Admit Card' पर क्लिक करें।
- परीक्षा का चुनाव करें और आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडिंशियल डालें और लॉगइन करें।
- RSMSSB Patwari admit card 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
यह रहा डायरेक्ट लिंक recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailgetadmitcardservlet
बता दें, पटवारी के 5378 पदों को भरने के लिए RSMSSB भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। कुल 15 लाख 62 हजार 995 उम्मीदवारों ने पटवारी परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण कराया है।