- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जारी किए सब इंस्पेक्टर या प्लाटून कमांडर परीक्षा 2021 के लिए RPSC SI answer key
- ऑब्जेक्शन 12 से 14 अक्टूबर, 2021 के बीच किए जा सकते हैं।
- आंसर-की देखने का तरीका नीचे दिया गया है।
RPSC SI Answer Key, Result 2021: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर या प्लाटून कमांडर परीक्षा 2021 के लिए आंसर-की जारी कर दी है। RPSC SI exam 2021 के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आंसर-की चेक करने और डाउनलोड करने के लिए Official website of RPSC rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।
13, 14, और 15,अक्टूबर को इस परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था। उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एसआई आंसर-की या तो आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए सीधे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एसआई आंसर-की के लिए लिंक:-
- RPSC SI Answer Key for September 13
- RPSC SI Answer Key for September 14
- RPSC SI Answer Key for September 15
RPSC SI result latest news उम्मीदवार आरपीएससी एसआई आंसर-की 2021 के खिलाफ 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच आपत्तियां उठा सकते हैं।
How to download RPSC SI Answer Key आरपीएससी एसआई आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?
आरपीएससी एसआई आंसर-की चेक करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
- आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर लिखा है, "Answer Key for Sub Inspector Comb. Comp. Exam - 2021 (Paper-II)(G.K. and G.S.)"
- अब एक नया पेज खुलेगा। यहां क्रेडिंशियल की मदद से RPSC SI Answer Key चेक करें।
- इसे डाउनलोड करें और हो सके तो प्रिंटआउट भी लें।
यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है और इस साल इस पद के लिए 859 रिक्तियां जारी की गई हैं। इस भर्ती में आवेदकों का चयन प्रारंभिक, मेंस, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा। इस पद के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन किए गए थे, जिसके लिए राजस्थान से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।