- कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया रिजल्ट।
- आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार 27 जून तक करें आवेदन।
- SSC CHSL Tier 1 Answer Key साल 2021 परीक्षा के लिए हुई है जारी।
SSC CHSL Tier 1 Answer Key Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC CHSL Tier 1 Answer Key 2021 जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10 + 2) परीक्षा (टियर- I), 2021 आंसर की चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 उत्तर कुंजी 2021 के खिलाफ 27 जून, 2022 तक आपत्ति भी उठा सकते हैं।
आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए प्रति प्रश्न / उत्तर 100 / – रुपये का भुगतान किया जाएगा। 27 जून, 2022 को 8 बजे शाम के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। नीचे डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस भी चेक कर सकते हैं।
SSC CHSL Tier 1 Answer Key: ssc.nic.in/SSC
आयोग की ओर से टियर 1 परीक्षा 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHSL Admit Card: एसएससी प्रवेश पत्र ssc.nic.in पर जारी, डाउनलोड करें स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड
SSC CHSL टियर 1 आंसर की 2021: डाउनलोड करने के स्टेप्स
- एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर, एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, फिर आंसर की लिंक पर क्लिक करें
- लॉग इन विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
- आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखेगी और आंसर चेक करके पेज डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 'जारी की गई अस्थाई या प्रोविजनल आंसर की के संबंध में अगर कोई आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं या किसी उत्तर को चुनौती दी देना चाहते हैं तो उम्मीदवार ऐसा कर सकते हैं। 100/- रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर के भुगतान पर 22.06.2022 (शाम 08.00 बजे) से 27.06.2022 (शाम 08.00 बजे) तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 27.06.2022 को 08.00 बजे के बाद प्राप्त इन अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।'