- सीएचएसएल टियर 2 की परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।
- टियर 1 में सफल उम्मीदवार टियर 2 की परीक्षा में पाएंगे शामिल।
- इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन।
SSC CHSL Tier 2, MTS Tier 2 And Head Constable Exam Date 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)ने एकसाथ एसएससी सीएचएसएल टियर 2, एमटीएस और हेड कांस्टेबल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एएससी सीएचएसएल 2021 टियर 2 की परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि एमटीएस (नॉन टेक्निकल) और हवलदार की परीक्षा 6 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। वहीं दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रीयल) की (SSC CHSL, MTS And Head Constable Exam Date) परीक्षा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे सीएचएसएल टियर 2 और एमटीएस टियर 2 की परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे, जो टियर 1 की परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं। साथ ही परीक्षा से एक हफ्ते पहले प्रवेश पत्र उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
बता दें सीएचएसएल टियर 1 की परीक्षा 24 मई से 10 जून 2022 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें 64 हजार 104 अभ्यर्थियों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों के 6 हजार 72 पदों की रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें 3 हजार 378 पद पोस्टल असिस्टेंट, एलडीसी / जेएस के 2 हजार 552 पद और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 142 पद शामिल हैं। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर परीक्षा की तारीख व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से नोटिफिकेशन चेक करें।
Read More - नीट यूजी 2022 आंसर की जल्द, यहां देखें संभावित कटऑफ
ऐसे चेक करें नोटिफिकेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Important Notice Schedule of Examination पर क्लि करें।
- पीडीएफ आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
यहां आप अपने परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि, परीक्षा से एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल चयन प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रीयल) पदों पर भर्ती के लिए मई में नोटिफिकेशन जारी किया गया था, यहां आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2022 थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल के 835 रिक्तियों को भरा जाएगा। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड होगी। जिसमें 100 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इसके लए अभ्यर्थियों को कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के 0.5 मार्क्स काटे जाएंगे। इसमें क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक पात्रता परीक्षा व टाइपिंग के लिए बुलाया जाएगा।
जारी हो गया सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
एसएससी एमटीएस टियर 2 डिस्क्रिप्टिव पेपर
एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और हवलदार टियर 1 परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की गई थी, इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवरों के लिए टियर 2 की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी। परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीबीआईसी व सीबीएन के कुल 7 हजार 301 रिक्तियों को भरा जाएगा।