- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2020 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है
- लिखित परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2020 से 16 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था।
- उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
SSC Delhi Police Constable Result 2021: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 के रिजल्ट की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) लंबी देरी के बाद आज यानी 15 दिसंबर 2021 को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2020 का रिजल्ट घोषित करेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार ssc official website ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एसएससी द्वारा Result of Delhi Police Constable Exam 2020 पहले 31 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से आयोग ने इसे स्थगित कर दिया गया था।
लॉगिन क्रेडेंशियल रखें तैयार
परीक्षा में प्राप्त अंकों को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रखें। आप एसएससी द्वारा साझा की जाने वाले सफल उम्मीदवारों की सूची भी देख सकते हैं।
SSC Delhi Police Constable Result 2021 ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार ssc official website ssc.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, ‘Delhi Police Constable Result, qualified candidates Click here’
- यहां लॉगइन डिटेल्स सबमिट करें।
- परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे सेव कर लें।
यह दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम है, इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार 5000 रिक्तियों को भरने के पात्र होंगे। आपको बता दें कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सितंबर 2020 में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 5846 पर भर्ती निकाली थी। इसमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 3902 और महिला कांस्टेबल के लिए 1934 पदों पर रिक्तियां शामिल हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2020 से 16 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था।