लाइव टीवी

SSC GD Constable Admit Card 2021: 25000 से ज्यादा कांस्टेबल के पदों के लिए इस समय जारी होंगे एडमिट कार्ड

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Oct 14, 2021 | 18:07 IST

SSC GD Constable Admit Card 2021: Staff Selection Commission (SSC) जल्द ही GD constable exam 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। SSC GD constable Admit card 2021 जारी होने के बाद उममीदवार ssc.nic.in पर से डाउनलोड कर सकेंगे...

Loading ...
SSC GD Constable Admit Card 2021: ssc जीडी कांस्टेबल अपडेट (i-stock)
मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही ssc gd constable admit card date की घोषणा कर सकता है।
  • उम्मीदवार ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड
  • परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

SSC GD Constable Admit Card 2021: ​Staff Selection Commission (SSC) जल्द ही GD constable exam 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। SSC GD constable Admit card 2021 जारी होने के बाद उममीदवार ssc.nic.in पर से डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से दो सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।

ssc gd constable admit card kab aayega

चूंकि परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होने वाली है, तो आप यह मान कर चलिए कि एडमिट कार्ड अक्टूबर के अंत में या नवंबर की शुरुआती दिनों में जारी होगा। एसएससी इस परीक्षा के लिए संभवत: प्रोविजनल एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है।

एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख और आवंटित केंद्र की जानकारी होगी। प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी करने के बाद SSC परीक्षा से चार दिन पहले उम्मीदवारों के मूल प्रवेश पत्र जारी करेगा।

आयोग के भर्ती बोर्ड ने 17 जुलाई से 31 अगस्त तक एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, इसके अनुसार उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से असम राइफल्स में राइफलमैन, BSF, CISF, ITBP और CRPF में 25,271 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। इसमें 100 अंक के 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

SSC GD Constable Recruitment 2021: Vacancy details एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021: रिक्ति विवरण

बीएसएफ 7545
सीआईएसएफ 8464
सीआरपीएफ 0
एसएसबी 3806
आईटीबीपी 1431
एआर 3785
एनआईए  0
एसएसएफ 240


एक नजर चयन प्रक्रिया पर

आवेदकों के चयन के लिए शारीरिक मानक टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इसके अलावा दस्तावेजों का सत्यापन ​भी किया जाएगा।

जो लोग तीनों राउंड - प्रीलिम्स, मेन्स और पर्सनैलिटी टेस्ट में सफल होंगे, उन्हें 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा। चयनित आवेदकों को मूल वेतन के साथ मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता और महंगाई भत्ता भी दिया जाने का प्रावधान है।