- कोविड की वजह से परीक्षाओं में हुई देरी
- पिछले साल और इस साल होने वाली परीक्षा संयुक्त रूप से की जा रही आयोजित
- यूजीसी नेट एग्जाम में होंगे दो पेपर
UGC NET Admit Card 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। प्रवेश पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दिसंबर 2020 और जून 2021 को होने वाली परीक्षाओं का आयोजन संयुक्त रूप से करने जा रही है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर थी। अधिसूचना के अनुसार एग्जाम 20 नवंबर से शुरू होंगे।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा क्योंकि इसमें परीक्षा तिथि, पाली और परीक्षा केंद्र जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि की डिटेल्स अपने पास रखें। बता दें कि COVID-19 के कारण पिछले साल और इस वर्ष होने वाली यूजीसी नेट परीक्षाओं में देरी हुई।
एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन पेज पर अपनी ब्रांच दर्ज करें और सबमिट करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लें।
एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
दो पेपर होंगे आयोजित
परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर 50 अंकों का होगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। वही दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे और यह 200 अंकों का होगा। इसमें कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी।