- यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा।
- सहायक अध्यापकों के 1500 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर होगी भर्ती
- करीब 3,37,915 लोगों ने कराया था पंजीकरण
UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: UP Aided Teacher Result 2021 आज यानी 12 नवंबर को आने वाला है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1500 से ज्यादा और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस साइट से देखें रिजल्ट
UP Aided Teacher 2021 के तहत करीब 3,37,915 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था। बता दें, इस परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर, 2021 को किया गया था। चूंकि आज up aided junior high school result आ रहे हैं ऐसे में उम्मीदवार updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
हाल ही में जारी हुई थी आंसर की
Uttar Pradesh, UP Junior Aided Revised Answer Key 2021 उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा जारी की गई थी। इस संबंध में अनंतिम उत्तर कुंजी 22 अक्टूबर को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को 26 अक्टूबर तक आपत्तियां उठाने के लिए कहा गया था।
UP JASE 2021 results पूरी तरह से पेपर 1 और पेपर 2 की जूनियर एडेड आंसर की 2021 पर आधारित होंगे।
यहां से देखें रिजल्ट
- यूपी जूनियर एडेड हाईस्कूल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (UP Aided Teacher Result 2021) आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in/ पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां होमपेज पर UP JUNIOR AIDED SELECTION EXAM (UPJASE) पर क्लिक करें।
- अब UP JUNIOR AIDED SELECTION EXAM नाम का विकल्प आएगा, इस पर क्लिक कर दें।
- नया पेज खुलेगा, यहां क्रेडिंशयल डालें और रिजल्ट चेक करें।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
यूपी जूनियर एडेड हाईस्कूल भर्ती परीक्षा (UP Junior Aided High School Recruitment Exam) में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 65 फीसदी अंक चाहिए होंगे। वहीं अगर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की बात करें, तो इस वर्ग को कम से कम 60 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं।