- गलत सवालों के बदले मिलेंगे बोनस अंक
- 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन
- मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी बोर्ड परीक्षाएं
UP Board Class 10th 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यानि यूपी बोर्ड की ओर कक्षा 10 और 12वीं के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और मार्क्स अपलोडिंग का कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में दोनों कक्षाओं के परिणाम जून, 2022 के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी लॉगिन करके इसे चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
UP Board 10th 12th Result 2022 Today LIVE! Check here
परिणाम की घोषणा के साथ बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मेरिट सूची और टॉपर्स के नाम का भी ऐलान किया जाएगा। परीक्षार्थियों के स्कोरकार्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। वे एक्टिव लिंक पर क्लिक करके इसे चेक कर सकेंगे। वहीं मार्कशीट कुछ समय बाद उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षार्थी इसके लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।
इन सवालों पर मिलेंगे बोनस अंक
कक्षा 12 एवं 10 के सात मुख्य विषयों में पाठ्यक्रम के बाहर पूछे गए प्रश्नों के लिए बोर्ड ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत मुख्य मुख्य परीक्षकों और परीक्षकों को समान अंक देने का निर्देश दिया गया। लिहाजा गलत सवाल के बदले छात्रों को बोनस अंक मिलेंगे। बता दें कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है।
47 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को है रिजल्ट का इंतजार
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस दौरान दोनों कक्षाओं के कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, हालांकि उनमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे।
पेपर लीक के चलते दोबारा हुए थे एग्जाम
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला सामने आया था। इंटरमीडिएट के अंग्रेजी पेपर के लीक होने पर इसका दोबारा आयोजन किया गया था। परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं और रीएग्जाम के चलते 12 अप्रैल को खत्म हुए। बोर्ड ने इस साल लिखित परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित कराए थे।