- मई के अंत तक जारी हो सकता है पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट।
- 7 मार्च से 16 मार्च 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी परीक्षा।
- WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट।
West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result 2022 Date: पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) किसी भी वक्त 10वीं के परिणाम जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 16 मार्च तक किया गया था, इसके लिए करीब 11.18 लाख उम्मीदवारों ने पंजाकरण करवाया था, जिसमें लगभग 6.21 लाख लड़के और 4.96 लाख लड़कियां शामिल थी। परीक्षा के बाद से छात्र टकटकी लगाए अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होते ही छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
WBBSE Madhyamik 10th Result 2022 - ऐसे करें चेक
- पश्चिम बंगाल बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले WBBSE आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर WBBSE Board Result 2022 लिंक पर क्लिक करें, रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
- एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा, प्रिट पर क्लिक कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
पिछले साल कोरोना के भयावह प्रकोप के कारण बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षाएं रद्द कर दी थी, छात्रों को आंतरिक परीक्षा, टेस्ट व प्रैक्टिकल के आधार पर मार्क्स दिए गए थे, जिसमें करीब सारे छात्र उत्तीर्ण हुए थे। हालांकि इस बार बोर्ड ने पहले की तरह ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं आयोजि की हैं, ऐसे में पासिंग परसेंटेज पिछली बार से कम रह सकता है।
Read More - यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस तारीख तक जारी होंगे नतीजे