- 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए आयोजित हुई थी भर्ती परीक्षा
- लिखित के बाद शारीरिक परीक्षा का होगा आयोजन
- 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक हुई थी परीक्षा
UP Police SI Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष) के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी 2022 तक जारी किया जा सकता है। 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं।
यूपी एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया गया था, जो 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तक किया गया था। UPPRPB ने 9534 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। इसके लिए विभिन्न चरणों में कराई जाने वाली लिखित परीक्षा पूरी हो चुकी है। इसके लिए आंसर की भी जारी की जा चुकी है। अब परीक्षार्थियों को नतीजे का बेसब्री से इंतजार है।
UP Police SI Result 2021: Know expectec Cut-off here
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- परिणाम देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने होगा।
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
कब होगा PST का आयोजन
यूपीपीआरपीबी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में जिन कैंडिडेट्स के सभी अभिलेख उचित पाए जाएंगे, उन्हें ही शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा।
शारीरिक दक्षता के मानक
पुरुषों के लिए 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
ऊंचाई : सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी होनी चाहिए।
इसी तरह अन्य शारीरिक दक्षता मानकों पर आवेदकों को खरा उतरना होगा।
इन आधार पर होगा चयन
उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UP Police SI Bharti 2021) के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एग्जाम, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। ऐसे में लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को ही आगे के चरण में भाग लेने का मौका मिलेगा।