- यूपीपीएससी की ओर से जारी किया गया साल 2022 की परीक्षाओं का कैलेंडर।
- जानिए मार्च से दिसंबर के बीच कब होगी कौन सी परीक्षा, 12 जून को होगा पीसीएस प्री।
- uppsc.up.nic.in डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कीजिए UPPSC कैलेंडर पीडीएफ।
Uppsc 2022 Exam Dates Calendar in Hindi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस साल मार्च से दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली 19 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने कहा, 'आयोग ने औपचारिक रूप से अपनी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर प्रस्तावित परीक्षाओं का 2022 वार्षिक कैलेंडर जारी किया है।'
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुछ परिस्थितियों में सूचीबद्ध परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। कैलेंडर के अनुसार डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी सहित विभिन्न राज्य स्तरीय प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं- संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2022, जिसे आमतौर पर पीसीएस (प्री) के नाम से जाना जाता है-इसे 12 जून को आयोजित किया जाएगा।
UPPSC calendar 2022 in Hindi PDF Direct Link
पीसीएस मेन्स डेट: कैलेंडर में पीसीएस (मेन्स) -2021 को भी सूचीबद्ध किया गया है जो 28 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन राज्य में कोविड -19 मामलों के चलते स्थगन के बाद अब 23 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित होगी।
यूपीपीएससी आमतौर पर दिसंबर में भर्ती परीक्षाओं का अपना वार्षिक कैलेंडर जारी करता है, लेकिन राज्य विधानसभा चुनावों के कारण, इस बार परीक्षा का समय निर्धारित करने के बाद कैलेंडर देर से जारी किया गया है।
कैलेंडर के अनुसार, आयोग 5 मार्च को प्रोग्रामर ग्रेड-2 / कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी / मैनेजर (सिस्टम) भर्ती-2021 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी और प्रोग्रामर ग्रेड-बी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा, उसके बाद लेक्चरर (पुरुष/ महिला) सरकारी इंटरमीडिएट कॉलेज भर्ती (मुख्य) परीक्षा -2020, 13 मार्च को होगी।
इसी तरह सरकारी डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 में सहायक प्रोफेसर की परीक्षा 15 मार्च को होगी जबकि तकनीकी शिक्षा (शिक्षण) सेवा परीक्षा-2021 (शेष विषय) 22 मार्च को होगी। संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) -2021 मुख्य परीक्षा आयोग द्वारा 23 मार्च से आयोजित की जाएगी।
सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा (मुख्य परीक्षा)-2021 का आयोजन 3 अप्रैल से होगा, जबकि आयोग स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा-2017 (2022 में पुन: विज्ञापित) 10 अप्रैल को आयोजित करेगा।
आयोग ने 24 जुलाई को होने वाली स्टाफ नर्स (पुरुष) मुख्य परीक्षा-2017, 31 जुलाई को चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) आयुर्वेदिक और यूनानी सेवा-2021 और 14 अगस्त को लेक्चरर होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 निर्धारित की है। सहायक रेडियो ऑफिसर (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 28 अगस्त को और उसके बाद संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से होगी।