- यूपीपीएससी प्रोग्रामर ग्रेड 2 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
- उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- कुल 560 आवेदन मिले थे, जिनमें से 203 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थें।
UPPSC Programmer Grade II Exam Result 2022 जारी हो गया है, उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 560 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि केवल 203 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने UP लोक सेवा आयोग/ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी/ प्रोग्रामर ग्रेड 2 परीक्षा-2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी, 2022 को जारी किया था। इस परीक्षा का आयोजन 05 मार्च 2022 को किया गया था।
UPPSC Programmer Grade II Exam Notification - नोटिफिकेशन डिटेल
- 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।
- आवेदन शुरू होने की तिथि 03/11/2021 थी।
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29/11/2021 थी।
- परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29/11/2021 थी।
- पूर्ण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 03/12/2021 थी।
- रिजल्ट जारी करने की तिथि 30/04/2022 है।
Download UPPSC Programmer Grade II Exam Result 2022
UPPSC Programmer Grade II Exam - यह भी पढ़ें
मान लीजिए यदि आप भी PROGRAMMER GRADE-2 परीक्षा के लिए कभी आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना जरूरी है-
मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ स्नातक डिग्री।
या डीओई से ए लेवल सर्टिफिकेट (एडवांस डिप्लोमा) के साथ बैचलर डिग्री
नेटवर्किंग एन्वायरन्मेंट जैसे Novel और Windows NT आदि का ज्ञान।
ऑफिस ऑटोमेशन पैकेज और इंटरनेट की जानकारी
परीक्षा का आयोजन Uttar Pradesh Public Service Commission UPPSC, Prayagraj ने किया था।