- यूपीएससी ने सीडीएस 1 परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया
- भारतीय वायु सेना के कुल 300 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या नीचे खबर में देखें पूरी जानकारी
UPSC CDS I 2022 Notification: भारतीय सैन्य अकादमी, वायु सेना और नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस-1) परीक्षा 2021 के लिए 22 दिसंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सैन्य अकादमी, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और भारतीय वायु सेना के कुल 300 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीडीएस 1 2022 परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख एनडीए 1 परीक्षा के साथ 11 जनवरी 2022 को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जारी की गई रिक्तियां अस्थायी हैं।
UPSC CDS I 2022 Notification - परीक्षा पैटर्न
सीडीएस भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा क्वालीफाई करना होता है, जिसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से जुड़े कुछ सवाल किए जाते हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी के भी अंक विभाजित होते हैं। ध्यान रहे सीडीएस 1 और सीडीएस 2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होती है, प्रत्येक गलत उत्तर के 0.5 अंक काटे जाते हैं।
UPSC CDS I 2022 Notification - जानिए किस पद पर कितनी वैकेंसी
यूपीएससी ने सीडीएस के 339 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है, जिसमें भारतीय नौसेना अकेडमी के 100 पद (देहरादून), भारतीय नवल अकेडमी (एजीमाला) के 22 पद, वायुसेना अकेडमी (हैदराबाद) के 32 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकेडमी चेन्नई (पुरुष) के 170 पद और अधिकारी प्रशिक्षण अकेडमी, चेन्नई (महिला) के 17 पद शामिल हैं।
परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद और नेवल अकादमी गोवा भेजा जाता है। यूपीएससी साल में दो बार सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार भारतीय सेना में अधिकारी का पद प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन संबंधी अधिक जानकारी।