लाइव टीवी

UPSC IFS Mains result 2021: यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट किया जारी, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

Updated Apr 14, 2022 | 16:09 IST

UPSC IFS Mains result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

Loading ...
UPSC IFS Mains result 2021
मुख्य बातें
  • 27 फरवरी से 6 मार्च, 2022 तक आयोजित हुई थी परीक्षाएं
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू में होंगे शामिल
  • रिजल्‍ट को लेकर आयोग ने जारी की जरूरी अधिसूचना

UPSC IFS Mains result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 6 मार्च, 2022 तक किया गया था। रिजल्‍ट जारी करते हुए आयोग ने एक अधिसूचना भी जारी की है। जिसके तहत लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार अब व्यक्तित्व परीक्षण के लिए शामिल हो सकेंगे। 

यूपीएससी आईएफएस मेंस 2021 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली के पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली के  दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक हुए थे। अब आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर मेरिट सूची में शामिल है। वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें परिणाम 

  • रिजल्‍ट देखने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'नया क्या है' अनुभाग में 'सभी देखें' के लिंक पर क्लिक करें।
  • 'लिखित परिणाम: भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021' के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई विंडो खुल जाएगी। 'दस्तावेज़' अनुभाग में दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई विंडो में एक पीडीएफ खुलेगी। व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए अंतिम पेज तक स्क्रॉल करें।

Here is the direct link to check result

इंटरव्‍यू के लिए जल्‍द जारी होगी तारीख 
चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही उनके व्यक्तित्व परीक्षण यानि इंटरव्‍यू के तारीख और समय के बारे में सूचित किया जाएगा। ये परीक्षाएं संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में होंगी। यूपीएससी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार के लिए क्‍वालिफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को सार्वजनिक रूप से अपने स्कोर उपलब्ध कराने के लिए ऑप्ट इन / ऑप्ट आउट करना आवश्यक है।"