- अनिकेत शर्मा ने यूपीएससी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं।
- अनिकेत के मुताबिक यूपीएससी के लिए एक उचित प्लानिंग होनी चाहिए।
- अनिकेत ने प्रैक्टिस के लिए प्रिवियस इयर के प्रश्न पत्र सॉल्व करने की सलाह दी।
यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज 2019 में 32वीं रैंक हसिल करने वाले अनिकेत शर्मा ने इस परीक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। अनिकेत ने तैयारी करते वक्त जो गलतियां की थी उसका जिक्र करते हुए उसे न करने की सलाह दी। उन्होंने सबसे पहले प्लानिंग पर बात करते हुए कहा कि प्रॉपर प्लानिंग न होने के कारण हमें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है।
अनिकेत शर्मा के मुताबिक जब भी यूपीएससी की तैयारी शुरू करने से पहले एक उचित प्लानिंग होनी चाहिए। तैयारी शुरू करने के साथ तय कर लें कि क्या पढ़ना है और कितना पढ़ना है। इसके बाद अनिकेत ने बताया कि कई बार हम जनरल स्टडीज के सब्जेकट्स को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। जबकि इसपर खासा ध्यान देना चाहिए।
अनिकेत ने सबसे महत्वपूर्ण बात बताई कि बार - बार नोट्स को रिवीजन करना चहिए उन्होंने कहा कि सब्जेक्ट्स कवर करने के साथ साथ उसको दोहराना भी बेहद जरुरी है। अनिकेत ने प्रैक्टिस के लिए प्रिवियस इयर के प्रश्न पत्र सॉल्व करने की सलाह दी।
परीक्षा में वक्त बचाने को लेकर उन्होंने कहा कि परीक्षा में हमारे पास वक्त कम होता है। ऐसे में हमें यह पता होना चाहिए कि कौन से प्रश्न को छोड़ना है और कौन सा प्रश्न करना है। अनिकेत ने आगे बताया कि इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा कि तैयारी के लिए हम गेट के परीक्षा के भी प्रश्न पत्र को साल्व कर सकते हैं। क्योंकि परीक्षा में कहीं से भी सवाल किए जा सकते हैं। ऐसे में तैयारी पूरी होनी चाहिए।