- पिछली बार पेपर लीक की वजह से स्थगित हो गई थी परीक्षा
- दो पालियों में आयोजित होनी है परीक्षा
- 27 जनवरी को जारी की जाएगी आंसर की
UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा यूपीटीईटी के एग्जाम 23 जनवरी 2022 को होने वाले हैं। मगर अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने का डर सताने लगा है। दरअसल देश भर में बढ़ते ओमिक्रॉन के कहर के चलते कई चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में आवेदकों को डर है कि कहीं पेपर को पोस्टपोन न कर दिया जाए। इससे पहले भी यूपीटीईटी की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से स्थगित हो चुकी है।
UPTET एग्जाम पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित किए गए थे, लेकिन पेपर लीक होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था। बाद में यूपी सरकार ने एक महीने के अंदर परीक्षा दोबारा आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन इसमें देरी होने की वजह से आवेदक विरोध कर रहे थे। आखिरकार राज्य सरकार की ओर से एग्जाम की नई तारीख घोषित की गई। जिसके तहत जनवरी 2022 में परीक्षा होनी है, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते अभ्यर्थियों को UPTET की एग्जाम डेट बढ़ने का डर सताने लगा है।
लाखों लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
UPTET लेवल-1 एग्जाम के लिए करीब 13.52 लाख अभ्यर्थी और लेवल-2 एग्जाम के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। लिहाजा दोनों को मिलाकर लगभग 21 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। ऐसे में इतने बड़े स्तर पर होने वाले एग्जाम में अभ्यर्थियों को मैनेज करना एक बहुत बड़ी चुनौती है।
Read Also:REET Counselling 2021
दो पाली में आयोजित होनी है परीक्षा
परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो पाली में आयोजित किए जाएंगे। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2022 को जारी होंगे। जबकि आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी होगी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 फरवरी 2022 तक का समय मिलेगा। वहीं परीक्षा के परिणाम 25 फरवरी 2022 तक जारी किए जाने की संभावना है।