- बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया को कुछ वक्त के लिए अलविदा कह रही हैं।
- नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ इसे शेयर किया है।
- नेहा ने लिखा- 'मैं सोने जा रही हूं।'
मुंबई. बॉलीवुड सिंगर और इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि- 'मैं सोने जा रही हूं, मुझे तब उठाना जब दुनिया बेहतर हो जाए।'
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'अब मैं सोने जा रही हूं। मझे प्लीज तब उठाना जब ये दुनिया बेहतर हो जाए। एक ऐसी दुनिया जिसमें आजादी, प्यार, इज्जत, केयर, स्वीकार्यता और हंसी-मजाक वाले अच्छे लोग हो।'
नेहा ने पोस्ट में आगे लिखा- 'उस दुनिया में नफरत, भाई-भतीजावाद, जलन, धौंस जमाने वाले लोग, हत्या, आत्महत्या और बुरे लोग न हो। यदि किसी को मेरी बात बुरी लगी है तो मुझे माफ करें।'
लिखा- 'मैं मर नहीं रही हूं'
नेहा के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी डर गए। हालांकि, इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- काफी समय से मैं इन चीजों को महसूस कर रही थी, लेकिन बोल नहीं पा रही थी। गुड नाइट। आप चिंता न करें। मैं मर नहीं रही हूं।'
नेहा कक्कड़ आगे लिखती हैं- 'कुछ दिनों के लिए दूर जा रही हूं। मैं एक इंसान हूं जो बहुत भावुक है।' इसी वजह से ये सभी मुझे दुख पहुंचाते हैं। चिंता मत करो, मैं ठीक हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।'
इन सेलेब्स ने भी छोड़ा सोशल मीडिया
सुशांत सिंह राजपूते के निधन के बाद सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, साकिब सलीम समेत कई सेलेब्स ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता के कारण ये फैसला लिया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, 'आग लगे बस्ती में... मैं अपनी मस्ती में! बाय ट्विटर।' आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है।