- अंतिम चरण के चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा
- नीतीश कुमार ने इसे अपना आखिरी चुनाव बताया है
- 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि ये उनका आखिरी चुनाव है। आज तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार पर रोक लगनी है, 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। उससे पहले नीतीश कुमार ने ये बड़ी घोषणा की है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आप बताइए वोट दीजिएगा ना इनको। बहुत-बहुत धन्यवाद। हम इनको जीत का माला समर्पित कर दें।'
नीतीश कुमार की घोषणा पर एलजेपी नेता अजय कुमार ने कहा, 'ये अच्छी शुरुआत है। मैं तो पहले से ही कह रहा था कि उनकी उम्र हो गई है। अब गद्दी छोड़ दें। सीएम के लिए कोई नया चेहरा सामने लाएं। युवाओं को आगे आने देना चाहिए। उनको बिल्कुल संन्यास लेना चाहिए। उनके लिए लोगों में काफी गुस्सा है। पिछले 5 साल वो पूरी तरह से विफल रहे हैं।'
वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत दिन तक मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें एहसास है कि अब उनकी विदाई होगी, इसलिए उन्होंने ऐसा कह दिया। बिहार के लोग उन्हें 15 साल से जानते हैं इसलिए भावुक अपील नहीं चलेगी।
10 को आएंगे नतीजे
7 नवंबर को बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 78 सीटों पर वोटिंग होनी है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर तथा दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।