नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के नामचीन नाम और एमएनएम प्रमुख कमल हासन (Kamal Haasan) कोयम्बटूर साउथ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं, उन्हें बीजेपी की वनाथी श्रीनिवासन (Vanathi Srinivasan) ने कड़े मुकाबले में मात दी है, यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी मयूरा एस जयकुमार के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणात्मक बन गया था।
सुपरस्टार एक्टर कमल हासन मक्कल नधि मय्यम (Makkal Needhi Maiam) पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में खड़े हुए थे और वो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े थे। वो कोयम्बटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे उनका मुकाबला बीजेपी की वनाथी श्रीनिवासन से था जो बीजेपी की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में कोयंबटूर साउथ सीट पर सबकी नजरें थीं क्योंकि इस सीट से कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में थे, वहीं साल 2016 का चुनाव एआईएडीएमके के उम्मीदवार अम्मन अर्जुनन ने 59 हजार से ज्यादा वोट पाकर जीता था, कोयबंटूर साउथ विधानसभा क्षेत्र कोयंबटूर लोकसभा के अंतर्गत आता है।
गौर हो कि इस बार एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में कोयंबटूर साउथ सीट इस बार खासी सुर्खियों में रही थी क्योंकि यहां से कमल हासन अपनी किस्मत आजमा रहे थे।