अहमदाबाद : देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीजेपी जहां पुरजोर तरीके से फैसले को जायज ठहरा रही है, वहीं विपक्ष इसमें तमाम खामियां गिना रहा है। इस बीच कानून का बचाव करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अजीबोगरीब बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि मुसलमान दुनिया के 150 इस्लामिक देशों में से किसी को भी चुन सकते हैं, लेकिन हिंदुओं के लिए केवल भारत ही है। साबरमती आश्रम के बाहर सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए सीएम रूपाणी ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि वह इस मसले पर महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इच्छाओं का सम्मान नहीं कर रही।
गुजरात के सीएम ने इस दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं की संख्या में गिरावट का दावा भी किया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में विभाजन के वक्त (1947 में) 22 प्रतिशत हिंदू थे। लेकिन प्रताड़ना, बलात्कार और उत्पीड़न की वजह से उनकी जनसंख्या घटकर केवल तीन प्रतिशत रह गई है, जबकि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की आबादी महज दो फीसदी रह गई है।'
उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रताड़ित हिन्दुओं की मदद के लिए कांग्रेस को पहले ही आगे आना चाहिए था, लेकिन उसने इस दिशा में कदम नहीं उठाए और अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ऐसा कर रही है तो वह उसका विरोध कर रही है।