लाइव टीवी

'मैं भ्रष्‍ट नहीं हूं, इसलिए प्रधानमंत्री मुझे डरा नहीं सकते', राहुल गांधी ने यूं साधा केंद्र पर निशाना

Updated Feb 27, 2021 | 21:19 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह भ्रष्‍ट नहीं हैं और इसलिए केंद्र सरकार उन्‍हें डरा नहीं सकती। उन्‍होंने कहा कि यह उनकी ईमानदारी ही है, जिसके कारण उन्‍हें 24 घंटों निशाना बनाया जाता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
'मैं भ्रष्‍ट नहीं हूं, इसलिए प्रधानमंत्री मुझे डरा नहीं सकते', राहुल गांधी ने यूं साधा केंद्र पर निशाना

चेन्‍नई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं, जहां 6 अप्रैल को विधानसभा का चुनाव होना है। इस दौरान वह जमकर केंद्र सरकार पर हमले कर रहे हैं। चीन, कृषि कानून, प्रेस की आजादी, लोकतंत्र जैसे कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी ने अब कहा है कि प्रधानमंत्री उन्‍हें डरा नहीं सकते, क्‍योंकि वह भ्रष्‍ट नहीं हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी ईमानदारी उन्‍हें एक मजबूत इंसान बनाती है।

राहुल गांधी तमिलनाडु के तूतीकोरिन में थे, जहां लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मुझे डरा नहीं सकते। उनका मुझे डराने का विचार ही हास्‍यास्‍पद है। वह मुझे नहीं डरा सकते, इसकी एक ही वजह है। एक ही कारण है, जिस वजह से वह मुझे अपने नियंत्रण में नहीं कर सकते और कारण ये है कि मैं भ्रष्‍ट नहीं हूं। चूंकि मैं भ्रष्‍ट नहीं हूं, इसलिए उनके सामने सच बोल सकता हूं।'

'30 सेकंड में आ जाती है नींद

उन्‍होंने कहा, 'मेरा भ्रष्‍ट न होना मुझे बहादुर बनाता है। चूंकि मैं भ्रष्‍ट नहीं हूं, इसलिए वे मुझ पर दिन में 24 घंटों निशाना साधते रहते हैं। उन्‍हें अंदर से पता है कि वह भ्रष्‍ट हैं और उनका सामना एक ईमानदार आदमी से हो रहा है।' राहुल गांधी ने कहा, 'रात में जब मैं सोने जाता हूं, मुझे 30 सेकंड के भीतर नींद आ जाती है, क्‍योंकि मुझे मिस्‍टर मोदी का डर नहीं है और मैं भ्रष्‍ट नहीं हूं।'

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई. पलानीस्‍वामी पर तीखे वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह 'बेईमान' हैं और तमिलनाडु के लोग बेहतर के हकदार हैं। उन्‍होंने कहा, 'तमिलनाडु के सीएम रातों को सो नहीं पाते, क्‍योंकि वह बेईमान हैं। चूंकि वह ईमानदार नहीं हैं, इसलिए नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते। मिस्‍टर नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह तमिलाडु के लोगों को नियंत्रित कर सकते हैं, क्‍योंकि यहां के सीएम भ्रष्‍ट हैं।'

कांग्रेस नेता ने इस दौरान राज्‍य में छोटे व मझोले उद्यम का मसला भी उठाया और दावा किया कि केंद्र सरकार ने तमिलाडु में श्रमिकों और किसानों को मदद नहीं दी। इससे पहले कांग्रेस नेता ने चीन के मसले को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।