लाइव टीवी

Jammu and Kashmir: 18 घंटे से ज्यादा चले सुरक्षाबलों के 2 ऑपरेशंस में 7 आतंकी ढेर, 1 ने किया सरेंडर

Updated Aug 29, 2020 | 18:01 IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 18 घंटे से ज्यादा चले 2 ऑपरेशंस में 7 आतंकियों को मार गिराया है, इसके अलावा एक आतंकी ने सरेंडर किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
ए सेनगुप्ता, जम्मू-कश्मीर जनरल ऑपरेशन कमांडिंग (GOC), विक्टर फोर्स
मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को चार आतंकवादी मारे गए
  • शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया
  • पुलवामा जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 28 अगस्त की दोपहर से शुरू होने वाले सुरक्षाबलों के 2 ऑपरेशंस में 7 आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक ने सरेंडर किया है।  ए सेनगुप्ता, जम्मू-कश्मीर जनरल ऑपरेशन कमांडिंग (GOC), विक्टर फोर्स ने बताया, 'कल दोपहर से शुरू होने वाले 18 घंटे से अधिक के दो ऑपरेशंस के तहत, जम्मू-कश्मीर पुलिस और आरआर बटालियनों की बहुत ही सटीक खुफिया जानकारी और कड़ी मेहनत के आधार पर हमने 7 आतंकियों को ढेर कर दिया। एक आतंकी ने सरेंडर किया है।'

सेनगुप्ता ने बताया, '8 आतंकवादियों में से 7 को 2020 में भर्ती किया गया था। गुमराह हुए इन युवाओं को पाकिस्तानी आतंकवादियों, पाकिस्तानी हैंडलर्स और समाज विरोधी लोगों द्वारा झूठे वादों के साथ भर्ती किया गया था।' 


 
DIG दक्षिण कश्मीर अतुल गोयल, जम्मू और कश्मीर ने कहा, 'मारे गए  आतंकवादी कई नागरिक अत्याचार और सुरक्षा बलों पर हमले में शामिल थे। इस साल दक्षिण कश्मीर में लगभग 80 भर्तियां हुई हैं।' 

ब्रिगेडियर अजय कटोच ने कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा कि शामिल होने वाले सभी नए आतंकवादी आत्मसमर्पण करें। हम उनके समर्पण में और उसके बाद एक सामान्य जीवन जीने में उनको सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेंगे।  

सेनगुप्ता ने कहा, 'आतंकी संगठनों में नेतृत्व का संकट है, इसीलिए आतंकी घटनाएं कम हैं। इसके अलावा, वे युवाओं को भर्ती करने और गुमराह करने और उन्हें इस निरर्थक मार्ग पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। वे नागरिकों के उत्पीड़न के नए मौकों का सहारा ले रहे हैं।'

एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में एक शकूर पार्रे जम्मू कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान और अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर था । एक अन्य आतंकवादी एक पंच की हत्या में भी शामिल था। वहीं पुलवामा जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।