लाइव टीवी

Maharashtra Lockdown 4 guidelines: यहां जानें महाराष्ट्र में किस-किस की अनुमति मिली, क्या-क्या बंद रहेगा

Updated May 19, 2020 | 23:00 IST

Maharashtra guidelines for lockdown 4: महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार ने कई गतिविधियों की छूट दी है।

Loading ...
देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने सभी बाजारों को खोलने की अनुमति दे ही है। इसके साथ ही स्टेडियमों और खेल परिसरों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन वहां दर्शक नहीं आ सकेंगे। हालांकि, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल्स, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, पार्क और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक राज्य भर में लागू रहेगा। 

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने रेड जोन की एक नई सूची जारी की है, जहां ऑरेंज और ग्रीन जोन की तुलना में अत्यधिक प्रतिबंध होंगे। मुंबई महानगर क्षेत्र में बीएमसी सहित सभी नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को लॉकडाउन 4.0 के दौरान रेड जोन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। 

मुंबई के अलावा, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांव, अकोला और अमरावती के नगर निगमों के क्षेत्र भी रेड जोन में होंगे। राज्य सरकार ने नगरपालिका जिला अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन तय करने का अधिकार दिया है। कंटेनमेंट जोन एक आवासीय कॉलोनी, मोहल्ला, झुग्गी, इमारत, लेन, पुलिस स्टेट एरिया, गांव या अन्य क्लस्टर हो सकते हैं। यहां केवल आवश्यक गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी। 

रेड जोन में क्या-क्या अनुमति दी गई है:

  • स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमति दिए जाने पर आवश्यक सामानों की दुकानें, शराब की दुकानों को अनुमति दी जाएगी
  • गैर-आवश्यक दुकानों को संबंधित नगर निगम की नीति के अनुसार अनुमति दी जाएगी
  • दुकानें, मॉल, उद्योगों को केवल 9 से 5 तक रखरखाव और रखरखाव के उद्देश्य से खोलने की अनुमति होगी
  • ई-कॉमर्स गतिविधियों की अनुमति दी
  • कंस्ट्रक्शन साइटों को अनुमति दी गई है
  • सरकारी कार्यालय, आरटीओ कार्यालय, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के कार्यालय को 5 प्रतिशत वर्कफोर्स पर अनुमति
  • टैक्सी, रिक्शा की अनुमति नहीं 

ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या-क्या अनुमति:

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।