नई दिल्ली: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 3 अप्रैल को झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए राज्य के रोड इंफ्रास्ट्रक्टर को पश्चिमी यूरोप और अमेरिका के स्तर पर बदलने का वादा किया। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें हेमंत सोरेन सरकार से पर्याप्त समर्थन मिलना चाहिए।
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गडकरी कह रहे है कि वह वित्त वर्ष 2022 के लिए झारखंड की वार्षिक योजना को 675 करोड़ रुपए से 5,000 करोड़ रुपए तक बढ़ाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सीएम सोरेन को इसके लिए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। वो कह रहे हैं, 'मेरे पास नकदी की कमी नहीं है, आप जमीन का अधिग्रहण करें, सड़कों और पुलों के लिए प्रस्ताव भेजें, मैं उन सभी को मंजूरी दूंगा।'
उन्होंने कहा कि वह केवल कुछ चीजें चाहते हैं जैसे कि गुणवत्ता का काम, समय पर भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी और परियोजनाओं की देखरेख के लिए अच्छे अधिकारी। गडकरी कहते हैं, 'मैं झारखंड में 3 साल के अंदर वेस्टर्न यूरोप और अमेरिका के स्टैंडर्ड के रोड बना दूंगा। आपको वचन देता हूं, और आप जानते हैं कि मैं जो बोलता हूं वो टंके की चोट पर करके दिखाता हूं।'
21 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास
इससे पहले गडकरी ने ट्वीट कर कहा था, 'झारखण्ड में आज 21 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सुदर्शन भगत जी, सांसद श्री जयंत सिन्हा जी और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और लोकार्पण किया। 3,550 करोड़ कुल लागत और 539 कि.मी. कुल लंबाई की यह राजमार्ग परियोजनाएं राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के साथ आवागमन और वस्तुओं की ढुलाई सुगम करेगी। राज्य में निर्माणाधीन परियोजनाओं के साथ भविष्य में नियोजित परियोजनाओं की आज घोषणा की। इन परियोजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम झारखण्ड को समृद्ध और संपन्न बनाने के लिए कटिबद्ध है। '