लाइव टीवी

यूपी में 8 जून से प्रार्थना स्थलों के खुलेंगे कपाट, सीएम आदित्यनाथ बोले-मंदिरों में एहतियात बरतें लोग 

Updated Jun 05, 2020 | 18:15 IST

Uttar Pradesh Temples: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आठ जून से प्रदेश में प्रार्थना स्थलों के खुल जाने के बाद वहां एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
उत्तर प्रदेश में आठ जून से खुल जाएंगे सभी प्रार्थना स्थल।
मुख्य बातें
  • सरकार ने आठ जून से देश भर में प्रार्थनास्थलों को खोलने की इजाजत दी है
  • मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए सेनिटाइजेशन एवं स्क्रीनिंग तैयारी की है
  • मंदिरों में मूर्तियों को छूने की इजाजत नहीं होगी, प्रसाद भी नहीं मिलेगा

लखनऊ : सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक देश भर के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सोमवार से खुलने शुरू हो जाएंगे। देश के सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दिन से प्रार्थना की सभी जगहें, होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल्स और सेवा क्षेत्र से जुड़े अन्य कार्यकलापों को खोलने की इजाजत दी गई है। इन जगहों पर सोमवार को होने वाली गतिविधियों के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएचए की गाइडलाइन के मुताबिक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सभी धर्म स्थलों पर सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। 

धर्मस्थलों में एक बार में 5 से ज्यादा लोगों के जाने की इजाजत नहीं
मुख्यमंत्री ने धर्मस्थलों के अंदर एक बार में 5 से अधिक श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति न दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सतर्कता बरतनी अत्यंत जरूरी है। सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही प्रभावी पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए।'

प्रबंधकों ने सेनिटाइजेशन की तैयारी की
प्रदेश में आठ जून से सभी प्रार्थना स्थलों को खोले जाने के सरकार के निर्देश के बाद मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों एवं चर्चों का प्रबंध देखने वाले लोगों एवं संस्थाओं ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मुरादाबाद स्थित चामुंडा मंदिर के पुजारी पवन शर्मा ने कहा, 'सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक मंदिर आठ जून से खोले जाएंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को मूर्तियों को छूने की इजाजत नहीं होगी। श्रद्धालुओं को प्रसाद भी नहीं दिया जाएगा।'

मंदिरों से प्रसाद नहीं मिलेगा
कानपुर स्थित माता वैभव लक्ष्मी मंदिर के महंत अनूप ने बताया, 'केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिर प्रशासन ने आठ जून से मंदिर खोलने की तैयारी की है। मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग एवं परिसर के सेनिटाइजेशन की व्यवस्था कर रहा है। मंदिर में प्रार्थना करने की इजाजत नहीं होगी। गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर के सचिव द्वारका तिवारी ने कहा, 'कुछ पाबंदियों के साथ मंदिर को खोला जाएगा। मंदिर आने वाले लोगों ने इन उपायों को मान लिया है। श्रद्धालु मंदिर खोलने के लिए हमें लगातार फोन कर रहे हैं। लोगों ने आठ जून से मंदिर खोले जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।'

प्रार्थना स्थल खुलने से श्रद्धालु खुश
एक श्रद्धालु ने कहा, 'परिस्थितियों को देखते हुए हम प्रसाद ग्रहण नहीं करेंगे लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि सरकार ने मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी है।' बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने धार्मिक स्थलों पर कोरोना वायरस के संक्रमण  को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय जारी किए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।