नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। आज 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा केस हैं। चिंता की बात है कि मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे समय में टीकाकरण अभियान किस गति से चल रहा है, ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। आज देशभर में कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने की कुल संख्या 9.80 करोड़ से अधिक हो गई है।
10 करोड़ के करीब टीके लग चुके
आज सुबह 7 बजे तक कुल 9,80,75,160 टीके की खुराकें दी गई हैं। इनमें 89,88,373 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की पहली खुराक और 54,79,821 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीके की दूसरी खुराक, 98,67,330 अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने टीके की पहली खुराक, 46,59,035 अग्रिम मोर्च के कार्यकर्ताओं ने टीके की दूसरी खुराक, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 3,86,53,105 लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक और 15,90,388 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक और 45 से 60 वर्ष की उम्र के 2,82,55,044 लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक और 5,82,064 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक ली।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टीके लगे
पिछले 24 घंटे के दौरान 34 लाख से अधिक टीके की खुराकें दी गई। टीकाकरण मुहिम के 84वें दिन यानी 9 अप्रैल को 34,15,055 टीके की खुराकें दी गई। अगर हम राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए हैं। यहां 96,32,724 टीके लग चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान है, यहां 92,45,238 खुराकें दी गई हैं। इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 87,74,240 टीके लगे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 83,97,204 और पश्चिम बंगाल में 76,74,634 टीके लग चुके हैं।
वैश्विक स्तर पर दैनिक खुराकों की संख्या के संदर्भ में, भारत प्रतिदिन औसत 38,93,288 टीके की खुराक दिए जाने के साथ शीर्ष पर बना हुआ।